रायगढ़

बृहद केलो परियोजना को लेकर हो रहा आंदोलन सोलह किलोमीटर का पदयात्रा कर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

रायगढ़,

रायगढ़ के नेतनागर नहर मामले में आज हजारों की संख्या में किसान पैदल और ट्रैक्टर रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे… किसानो के इस आंदोलन को भाजपा, शिवसेना और आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला.. रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने किसानों के समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं उनको दूर की जाएगी… इस नहर के बनने से नेतनागर क्षेत्र के लगभग 800 हेक्टेयर किसानों को लाभ मिलेगा.. कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी स्थानीय किसानो ने नाहर का विरोध किया और जब तक लिखित में आश्वासन ना मिलने पर आंदोलन करने के बात कही..

दरअसल रायगढ़ के सिंचाई के लिए बहुप्रतीक्षित केलो परियोजना के तहत केनो डैम से लेकर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने नहर का काम चल रहा है.. 13 में डैम का निर्माण हो गया है लेकिन अब तक नार का काम पूरा नहीं होने से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचा है.. इसी परियोजना के तहत किसानों के खेतों तक शाखा नगर विस्तार का काम नित नगर क्षेत्र में हो रहा है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं… कहना है कि उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगा इसलिए वह अपने उपजाऊ जमीन को नाहर नहीं बनाना चाह रहे.. और जब तक प्रशासन उनको लिखित में आश्वासन नहीं देगा तब तक वह इसका विरोध करेंगे.. इसी के सिलसिले में रायगढ़ कलेक्टर से मिलने आए लेकिन उनका यह प्रदर्शन निरर्थक रहा..

रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि किसानों की समस्या वह अवगत है और जल्द ही इसका समाधान करने के लिए उच्च स्तरीय तकनीकी जांच करा कर उनके समस्या का समाधान कराया जाएगा.. 2023 के दिसंबर माह तक नहर का काम पूरा करना है जिससे रायगढ़ और शक्ति जिले के 24 हजार हेक्टेयर से भी ज्यादा किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा… नाहर का लगातार विरोध किया जा रहा है… उनको भी समझाइश दी जाएगी और नहर का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा..

Related Articles

Back to top button