चौहान समाज का एक दिवसीय धरना में जानिए क्या था मामला

जैजैपुर पुलिस एक अदना सा फरार व्यक्ति को ढुंढने में रही नाकामयाब
रायगढ़/जैजैपुर:- गाड़ा समाज की जाति को लेकर अपमानजनक बातों के जरिए इक्कीसवीं सदी में भी प्रताड़ित करने वाले जैजैपुर मलनी गांव के कमल चन्द्रा की गिरफ्तारी न कर उसे जैजैपुर पुलिस संरक्षण दे रही है जो अत्यंत ही दुर्भाग्य जनक बात है यह कहना गनपत चौहान का है, उन्होंने यह भी कहा कि कमल चन्द्रा कोई आतंकवादी या नक्सली नहीं है जिसकी गिरफ्तारी के लिए जैजैपुर पुलिस को जाल बिछाने पड़ जाए वह एक समाज विरोधी विकृत मानसिकता का बीमार व्यक्ति है यदि पुलिस चाहे तब चौबीस घंटे में ही गिरफ्तार कर सकती है, इक्कीसवीं सदी में भी इस तरह की घटनाएं घटित हो यह अनुसूचित जाति वर्गो के लिए शोध का विषय हो सकता है पर चाह कर भी आरोपी व्यक्ति को जैजैपुर पुलिस द्वारा जिसकी गिरफ्तारी नहीं किया जाना अनेकों संदेहों को जन्म देता है फिर इससे बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी जैजैपुर पुलिस कैसे करती होगी यह सरल व सहज रूप से समझा जा सकता है,कमल चन्द्रा को गिरफ्तार करने में जैजैपुर पुलिस नाकामयाब रही है जबकि जांजगीर न्यायालय से जिसकी अग्रिम जमानत खारिज भी हो चुकी है ।
पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के परिणाम स्वरूप ही पूरे प्रदेश के चौहान समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में जैजैपुर के तहसील प्रांगण में एकत्र हो रविवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर क्षुब्ध सामाजिक महिलाओं व पुरुषों, नवयुवकों ने पुलिस की गतिविधियों पर शंका जाहिर करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की एक सुत्रीय मांग को लेकर जैजैपुर ब्लॉक मुख्यालय के सड़क पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए रैली के शक्ल में थाना जैजैपुर में भी तकरीबन एक घंटे तक पुलिस व आरोपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को 28 मार्च तक जिसकी गिरफ्तारी करने अन्यथा एक सप्ताह बाद जैजैपुर तहसील कार्यालय के मुख्य सड़क पर चक्काजाम,भुख हड़ताल और आमरण अनशन तक करने की चेतावनी दी गई है!
चौहान समाज रायगढ़ की भी रही गरिमामय उपस्थिति
महावीर गुरुजी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी धरना प्रदर्शन व पैदल मार्च जो रविवार को जैजैपुर तहसील प्रांगण में हुई और उसके बाद रैली की शक्ल में तहसील से मुख्य मार्ग होते हुए थाना परिसर तक का सफर तय करने वाले क्षुब्ध सामाजिक पदाधिकारियों व क्रियाशील सदस्यों के प्रमुख रूप से रायगढ़ शहर,तमनार,घरघोड़ा, खरसिया और धरमजयगढ़ से गणेशराम द्वितीया,भलाराम चौहान,दुखुलाल चौहान,
गनपत चौहान,सरोज चौहान, संतोष चौहान,अशोक चौहान शिवाधर हेवार, रमेश चौहान, रामनाथ चौहान, लंबोदर प्रसाद चौहान,ईश्वर चौहान,यमुना प्रसाद चौहान हरि चौहान,चनेश चौहान, सरिता चौहान व सुमन चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित हुए !