
अवैध धान परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त
तमनार रायगढ़ जिले के उड़ीसा सीमा क्षेत्र हमीरपुर उड़ीसा बॉर्डर पर 103 बोरी धान का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया गया है बता दें कि जब से धान खरीदी छत्तीसगढ़ में शुरू हुई है सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकारी मुस्तैदी से अवैध परिवहन पर कार्यवाही आए दिन कर रहे है इसी तरह से उक्त धान उड़ीसा बॉर्डर को पार करके बेहरापाली जामगांव ले जाया रहा था जिसकी कार्यवाही मंडी अधिनियम के तहत की गई हैं कार्यवाही के समय मंडी निरीक्षक, मंडी अधिकारी,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तमनार,खाद्य निरीक्षक तमनार,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे