Uncategorizedतमनार

शासन की राशि का दुरुपयोग करता सड़क ठेकेदार गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण

त्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तरफ सड़क का हाल बेहाल है तो वही नवीन सड़क निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की जाती है जिसका ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण कर स्वीकृत राशि का बंदरबांट किया जा रहा है जी हाँ बता दें रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में पालीघाट से पड़ीगांव पहुंच मार्ग में स्वीकृत सड़क निर्माण डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जहां ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है सड़क पर एक पतली सी चादर चढ़ाकर डामरीकरण की जा रही है सड़क पर ना तो रोलर चलाया गया है और ना ही पानी छिड़काव किया गया है बावजूद इसके आला अधिकारी न जांच करते हैं और ना ही उक्त ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है ऐसे में जिले में सड़क की व्यवस्था दुरुस्त कैसे होगी यह भगवान भरोसे है जहां हजारो हैवी वाहनों का आना जाना हो वहां इस प्रकार की गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण करना कितना टिकाऊ होगा यह समझ से परे है

*क्याकहते है जन प्रतिनिधि*

सड़क निर्माण के दौरान जब जनप्रतिधि कार्यो पर सवाल उठाते है तो ठेकेदार का कर्मचारी बत्तमीजी के साथ कहता है कि काम बंद कर दो फिर अगले सीजन में हम काम करेंगे

वही आला अधिकारियों को फोन रिसीव करने का भी फुर्सत नही है मलाई खाने के चक्कर मे या फिर या फिर गहरी नींद में सोए अधिकारीयो को जनता की कोई फ़िक्र नही

Related Articles

Back to top button