बटांकन के नाम पर पटवारी द्वारा अवैध वसूली आदिवासी किसानो ने कहा 5000 प्रति एकड़ है रेट

*पटवारी हल्का नम्बर एक मे बटांकन के नाम पर अवैध वसूली*
रायगढ़ जिले के तमनार तहसील अंतर्गत हल्का नंबर एक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि किसानों को बटांकन के नाम पर हल्का नंबर एक पटवारी गोविंद मेहर द्वारा अवैध रूप से एकड़ पीछे 5000 की वसूली की जा रही है बता दें कि वहां 7 से 8 किसान ऐसे हैं जिन्होंने एडवांस के रूप में 20000 से 30000 तक दे रखा है जिनका कुल रकबा 12 एकड़ 14 एकड़ होना बताया जा रहा है उन्हें बटांकन लिए पटवारी द्वारा प्रति एकड़ 5000 की मांग की गई थी जिसके लिए उन्होंने कोई 10000 तो कोई 30,000 तक एडवांस के रूप में दिया गया है राजस्व विभाग यूं तो हमेशा भ्रष्टाचार के लिए सुर्खियों में रहता है चाहे वह तहसील ऑफिस हो या sdm ऑफिस हो बिना लें देंन का कोई भी कागजात नहीं होता है तभी तो पटवारी द्वारा कहा जा रहा कि पेमेंट ऊपर तक पहुँचता है
*क्या कहते है तहसीलदार तमनार*
तमनार तहसीलदार चन्द्रा से उक्त मामले पर पूछे जाने पर बताया कि इस तरह का कोई भी पटवारी द्वारा कृत्य किया जाता है तो जांच कर कार्यवाही करेंगे वैसे अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी