
जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा जीतेंगे हम रायगढ़ लोकसभा राधेश्याम राठिया
मिलूपारा 21 मार्च गुरुवार को भाजपा के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया लैलूंगा विधानसभा की तमनार मंडल और रोडोपाली मंडल में चुनावी जन सभा किया गया ।इस दौरान उन्होंने शक्ति केंद्र महलाई समकेरा , टांगरघाट,कोडकेल, उरबा , मिलूपारा ,रोडोपाली, आरोई मुड़ा सक्ति केंदो में चुनाव प्रचार करते हुए मोदी की गारंटी पर कमल पर मुहर लगाने हेतु आग्रह किया एवम सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की कार्य योजना तैयार करेंगे और काम करेंगे कहा गया लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कहा की हम मोदी गारंटी गारंटी पर काम करते हैं मोदी की गारंटी वादा पूरी होने की गारंटी है विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी ने जो गारंटी की थी उसे हमारे राज्य सरकार ने मार्च 3 माह में पूरा किया आज महतारी वन्दना योजना के तहत महिलाओं खाते में ₹1000 रु मिल रहा है किसानों को उनकी पूरी राशि मिल चुका है प्रधामंत्री आवास मिल रहा है और यही मोदी की गारंटी है मिलूपारा शक्ति केंद्र में उपस्थित
सभी कार्यकर्ता ओ को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी लोगो के बीच में आया हु ।आपका रायगढ़ लोकसभा से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है।और आप लोग मुझे जीत दिला कर के अपने लोकसभा चुनावों में विजय बनाए ।
इस कार्यक्रम में राधेश्याम राठिया के साथ तमनार व रोडोपाली मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।


