छत्तीसगढ़तमनार

तीसरी मंजिल से गिरने पर ठेका श्रमिक की मौत हत्या या आत्महत्या **********

रायगढ़, 20 जुलाई। तमनार के सावित्री नगर के तीसरी मंजिल से आधी रात को गिरने से हरियाणा के ठेका श्रमिक की मौत हो गई। हादसे का सच जानने पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि मूलतः हरियाणा का कापड़ो निवासी दिनेश टंडन पिता साधुराम टंडन (36 वर्ष) बीडीसीपीएल कंपनी के सुपरवाइजर राठौर के मातहत मजदूरी काम करते हुए सावित्री नगर स्थित लेबर क्वाटर के थर्ड फ्लोर में रहता था।

वह 3 रोज पहले ही अपने परिवार से मिलकर हरियाणा से वापस लौटा था। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तकरीबन 1 बजे लेबर क्वाटर के गार्ड को किसी के गिरने की आवाज आई। गार्ड जब बी टाईप बिल्डिंग के नीचे पहुंचा तो वहां दिनेश की संदिग्ध हालत में रक्तरंजित लाश को देख उसके होश फाख्ते हो गए। बदहवास गार्ड ने आसपास के लोगों को बताया तो मौके की नजाकत की भांप तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए पूछताछ की तो केवल इतना ही पता चला कि दिनेश लेबर क्वाटर की तीसरी मंजिल से गिरा था। अब सवाल उठता है कि वह आधी रात को नीचे कैसे गिरा। उसने खुदकुशी की या वह किसी घटना का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम में डॉक्टर द्वारा क्या बताया गया वीडियो के माध्य्म से जानिए डॉक्टर ने क्या कहा

सोचने वाली बात अब यह है कि वह ब्यक्ति देर रात छत पर क्यो गया और पोस्टमार्टम में इतनी देरी क्यो हुई एवम पोस्टमार्टम में कम्पनी के कई कर्मचारियों का मौजूद होना कई सवालों को जन्म देता है

Related Articles

Back to top button