छत्तीसगढ़रायगढ़

कांग्रेस सरकार व लैलूंगा विधायक के वादा खिलाफी के विरोध में भाजपा की जंगी प्रदर्शन

लैलूँगा विधायक व कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में जंगी प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश नेतृत्व पर छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर कांग्रेश की भूपेश सरकार के वादाखिलाफी को लेकर जंगी प्रदर्शन की जा रही है इसी तारतम्य में आज रायगढ़ जिले के विधानसभा लैलूंगा में एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया आयोजन में लैलूंगा बिजली ऑफिस से रैली निकालकर लैलूंगा अग्रसेन चौक में आमसभा को संबोधित किया गया आम सभा में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया एवं कई नेताओं द्वारा कांग्रेस की सरकार को जमकर कोसा गया लैलूंगा विधानसभा में सड़क बिजली पानी रोजगार व रिश्वतखोरी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक व भूपेश की सरकार की नाकामी बताया भूपेश सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार बताया गया वही भूपेश सरकार को कोसते हुए क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा को भी आड़े आड़े हाथों लेकर कांग्रेस की सरकार को जमकर कोसा गया कार्यक्रम में लैलूंगा विधान सभा के छः मंडलो से कार्यकर्ता सेकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे

इन मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

1:- कुंजारा केशला होते हुए तोलगे सड़क निर्माण
2:-कसडोल भैसगढ़ी से बड़गांव बरलीया सड़क निर्माण
3:-सन्त रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय कन्या छात्रावास में प्रवेश न कराना
4:-बिजली बिल हाफ करने का वादा को न निभाना
5:-स्थानीय बेरोजगारों को स्थानीय फैक्ट्री व प्लांट में रोजगार नही देना
6:-केंद्र की योजना प्रधानमंत्री आवास पर रोक लगाना

7:-संबलपुरी से जामगांव व हमीर पुर से रायगढ़ भूअर्जन का मुआवजा नही देना
8:- किसानों को जबरन वर्मी कंपोस्ट खरीदने के लिए बाध्य करना
9:- तमनार में अपेक्स बैंक व धौराभाठा में अस्पताल मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद भी नही खोलना
10:- लैलूँगा नगर को खम्हार पाकुट जलाशय से जल आवर्धन योजना से फिल्टर युक्त हर घर नल जल को रोक के रखना
11:- महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफी की घोषणा को नजर अंदाज करना
12:-नगर पंचायत लैलूँगा में भ्रस्टाचार का मामला *जैसे और भी अनेक मुद्दों पर कांग्रेस के वर्तमान भुपेश सरकार व लैलूँगा विधायक के द्वारा चुनाव के पहले अनेक वादा किया गया और एक भी वादा निभाया नही गया* *अतः आप सभी इस जंगी प्रदर्शन में पहुंच कर इस झूठे सरकार को सबक सिखाने व अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सादर आम

Related Articles

Back to top button