छत्तीसगढ़रायगढ़

जुआ रेड : ग्राम लोधिया में खरसिया पुलिस की जुआ रेड,  13 जुआरियों से ₹10,200 जप्त*….

● *जुआ रेड : ग्राम लोधिया में खरसिया पुलिस की जुआ रेड, 13 जुआरियों से ₹10,200 जप्त*….

रायगढ़. दिनांक 21/07/2024 की रात्रि पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी संजय नाग को मुखबिर से ग्राम लोधिया नहरपुल के पास कुछ लोगों के 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना मिली, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ जुआ फाड़ की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जहां दो जुआ फड से पुलिस ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से *कुल ₹10,200* और जुआ सामग्री 52 पत्ती ताश की जपती की गई। आरोपीगण के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 440, 441/2024 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है । जुआ रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, मनोज मरावी, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहनलाल यादव, सोमनाथ पटेल और मुकेश यादव शामिल थे।

दोनों जुआ फड पर पकडे गये जुआड़ियान

लक्ष्मीनारायण पटेल पिता विजित पटेल उम्र 49 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया
सुरेन्द्र पटेल पिता खेमराज पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया
छतराम सिदार पिता पकलु सिदार उम्र 48 वर्ष साकिन अमलडीहा थाना सक्ती जिला सक्ती
भरत सिदार पिता रामचरण सिदार उम्र 50 वर्ष साकिन अमलडीहा थाना सक्ती जिला सक्ती
मोहन सिंह सिदार पिता भगतराम सिदार उम्र 59 वर्ष साकिन रतनपाली थाना सक्ती जिला सक्ती
हेमचरण साहु पिता बेदराम साहु उम्र 45 वर्ष साकिन सिंघरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती
रामशंकर साहु पिता तिहारू साहु उम्र 31 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया
गणेश राम साहु पिता घासीराम साहु उम्र 42 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया
राजेश साहु पिता धनीराम साहु उम्र 45 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया
हरीराम जायसवाल पिता साधराम उम्र 34 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया
तेजराम जायसवाल पिता चैतराम जायसवाल उम्र 37 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया
भुनेश्वर श्रीवास पिता समारू श्रीवास उम्र 38 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया
विमल पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 20 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया

Related Articles

Back to top button