छत्तीसगढ़तमनार

रोजगार गारंटी योजना में बिना काम किये हो रहा मूल्यांकन गजब का हुनर है तमनार जनपद का

img-20250814-wa01002783141520896101420.jpg
img-20250814-wa00896305619293548592251.jpg
img-20250814-wa00998547309104735244652.jpg
img-20250814-wa00887422169417814203385.jpg
img-20250814-wa00902697972448863854881.jpg

काम हुआ ही नही ओर हो गया मूल्यांकन अजीबोगरीब कारनामा तमनार जनपद पंचायत का

img-20250814-wa00934381806865125119577.jpg
img-20250814-wa00967130131510752818166.jpg
img-20250814-wa00973352714761435802510.jpg
img-20250814-wa00988311133743905015711.jpg
img-20250814-wa0094353563478582803730.jpg

भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना रोजगार गारंटी योजना है जिसके तहत अंतिम छोर के व्यक्तियों को रोजगार मुहैय्या कराना होता है करोड़ की बजट प्रत्येक वर्ष रोजगार गारंटी के तहत दिया जाता है परंतु रोजगार गारंटी के कार्यों को जमीनी स्तर पर पलीता लगाते हुए अधिकारी नजर आ रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव का जहां शासन द्वारा लोगों को सुविधा उपलब्ध हो एवं लोगों को रोजगार मिले के सोच को लेकर अमृत सरोवर का कार्य स्वीकृत किया गया था परंतु अधिकारियों द्वारा उक्त काम को नजरअंदाज करते हुए भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ाने में सफल हो रहे हैं जी हां अमृत सरोवर में बिना काम के ही मूल्यांकन व मास्टर रोल जारी कर दी गई है एवं लगभग 119 000 की रकम का मास्टर रोल जारी कर भुगतान हेतु पेश कर दी गई है अधिकारी अविनाश ठाकुर जो की टी ए के पद पर कार्यरत है बिना काम के ही मूल्यांकन कर भुगतान हेतु मास्टर रोल जारी किया गया है मामले की भनक जब मीडिया वालों को पड़ी तो मौके पर जाकर तस्वीर खींची गई है जहां स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वहां उक्त तिथि पर कोई काम नहीं किया गया है फिर भी उक्त तिथि पर इस तरह का मूल्यांकन फर्जी मूल्यांकन एवं मास्टर रोल जारी होना निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है और यह इसलिए कहते है कि कोई भी काम का जब मूल्यांकन होता है तो समन्धित अधिकारी उस स्थान पर जाकर मुआयना करने के बाद ही मूल्यांकन करता है और इस मामले में अधिकारी की लापरवाही स्पस्ट दिख रही है अब देखने वाली बातें होगी कि उक्त भ्रष्टाचार पर अधिकारियों का क्या रवैया होगा कार्यवाही करते हैं या बन्द फाइलों में यह भी दम तोड़ देगी यह देखने वाली बात होगी

img-20250814-wa0086111210969956639319.jpg
img-20250814-wa00923284686910450245382.jpg
img-20250814-wa00848095777318486077064.jpg
img-20250814-wa009567271535629831852.jpg
img-20250814-wa00914064461429093224940.jpg

क्या कहते है अधिकारी
यह पिछले वित्तीय वर्ष का भुगतान है वरसात होने के कारण भुगतान नही हो पाया था
अविनाश ठाकुर
टी ए जनपद पंचायत तमनार

img-20250814-wa00817644702879529179267.jpg
img-20250814-wa00809204737487864393799.jpg
img-20250814-wa00852171872739238325061.jpg
img-20250814-wa00837886657622229768909.jpg
img-20250814-wa00877494332132013598558.jpg

क्या कहते है कार्यक्रम अधिकारी
उक्त मामले की जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
पी किंडो
कार्यक्रम अधिकारी तमनार

img-20250814-wa00791918616199773051384.jpg
img-20250814-wa00829128603669265015018.jpg
img-20250814-wa00733322649106947510150.jpg
img-20250814-wa00783934462602325337857.jpg
img-20250814-wa00745113506387311017027.jpg
img-20250814-wa00717234160445119147692.jpg
img-20250814-wa0075527728099519141785.jpg
img-20250814-wa0077928597501728547235.jpg
img-20250814-wa00761619790984272097338.jpg
img-20250814-wa00725184468393701583497.jpg

Related Articles

Back to top button