
*जन चौपाल में हुए फैसले की धज्जियाँ उड़ा रहे उद्योग*
रायगढ़
जन चौपल चिराईपानी पूर्व में दिनांक 18-07-24 को तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पूंजीपथरा आसपास के प्लांट के सभी प्रबंधक , से आम जन द्वारा गाव की समस्याओ के बारे में बात रखा गया था। जिसमे प्रमुख रूप से गाँव का रोड एवं प्लांट का काला पानी के बारे समस्या बताया गया था। रोड एव काला पानी के लिए प्लांट द्वारा हफ्ते भर के अंदर अस्थायी रूप सफाई कार्य को चालु करने के लिए कहा गया था ।लेकिन कई दिन बीत जाने के उपराँत प्लांट द्वारा आज तक
कोई कार्य प्रारंभ नही किया गया है ।और पहले ही जैसे काला पानी को रोड में छोड़ा जा रहा है ।अब रोड की स्थिति ऐसे हो गयी है कि आज से रोड में बाइक छोटे कार एवं छोटे चार पहिया वाहन इस रोड से पार होना असंभव हो गया है ये तो बहूत ही दयनीय स्थिति हो गई है इसमें तो अब न स्कूली बच्चों का आना जाना हो पायेगा न ही ग्रामीण जनों का |