अग्रसेन भवन खरसियां में दस जोड़े दिव्यांग बंधेंगे परिणय सूत्र में

दस जोड़े दिव्यांग बंधेंगे प्रणय सूत्र में
आयोजन अग्रसेन भवन खरसिया 2 अप्रैल को ।
खरसियां। दृष्टिबाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा एवं समाजसेवियों के सहयोग से 10 जोड़ें दिव्यांग युवक-युवतियों का विवाह 2 अप्रैल को खरसिया मैं स्थित अग्रसेन भवन में संपन्न होगा ।
विवाह गायत्री वैदिक परंपरा के माध्यम से गयात्री पीठ मंदिर खरसिया के द्वारा विवाह रस्म संपन्न कराया जाएगा ।
विवाह के 1 दिन पूर्व यानी 1 अप्रैल शाम 5:00 बजे हल्दी एवं मेहंदी रस्म होगा ।
2 अप्रैल दिन रविवार को नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बरात गायत्री मंदिर पहुंचेगी ।
गायत्री परंपरा के तहत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा ।
इससे पूर्व यह संगठन इस प्रकार का आयोजन रायगढ़ . सक्ति बाराद्वार . राजनांदगांव जैसे अन्य शहरो में सफलतापूर्वक करवा चुकी है । सामाजिक कार्यो के लिए हमेशा कृतसंकल्पित रहने वाली यह संगठन और भी की क्षेत्रो में अपना योगदान देते रहते है उक्त जानकारी दृस्टि बाधित विकास संघ के महासचिव राजेंद्र बेहरा द्वारा दी गई है मो न 9301650994