छत्तीसगढ़रायगढ़

स्नेह सम्मेलन 2025 सोंढ़ी समाज रायगढ़ नगरीय बैठक संपन्न..

स्नेह सम्मेलन 2025
सोंढ़ी समाज रायगढ़ नगरीय बैठक संपन्न..


दिनांक 09. 02. 2025 रविवार को सोंढ़ी समाज द्वारा अपने इष्टदेव अर्धनारीश्वर भगवान की पूजा अर्चना और जयघोष के साथ सोंढ़ी समाज ऱायगढ़ नगरीय स्नेह सम्मेलन 2025 की बैठक इंदिरा विहार, हमीरपुर रोड, रायगढ़ में सम्पन्न हुई । स्नेह सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री रमेश बेहरा एवं उपाध्यक्ष श्री शिवभरोष बेहरा जी ने कहा कि पहली बार रायगढ़ सोंढ़ी समाज में स्नेह सम्मेलन में इतना जबरदस्त उत्साह, सहयोग में महिलाओं की सहभागिता और भूमिका देखी गई है। आप सभी की उत्साह और सहभागिता समाज को विकास की डगर पर ले जाने में बहुत भूमिका निभायेगी। सामाजिक विकास हेतू रायगढ़ नगरीय विभिन्न नव पदाधिकारियों ने अपना विचार मंथन रखा। इसके बाद पूर्व कार्यकारिणी के कार्यो की समीक्षा की गई । श्री रमेश बेहरा तथा श्री शिवभरोस बेहरा ने समाज मे वैचारिक एकता और प्रेमत्व भावना स्थापित करने, राजनीतिक प्रभुत्व कायम रखने के लिए अपने विचार रखे। सम्मेलन में कई कार्यक्रम रखकर विजेताओं को और प्रतिभावान बच्चों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समाज विकास हेतु महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित, शादी प्री वेडिंग बन्द करना, मद्यपान रोक, शादी विवाह में फिजूल खर्ची पर अंकुश, भोज में मटन मछली रोक जैसे तामसिक खानपान प्रतिबंधित करने, खचीर्ले मृत्यु भोज पर प्रतिबंध करने जैसे सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के मुद्दों पर बृहद रूप से चर्चा भी किया गया। सम्मेलन में अध्यक्ष श्री रमेश बेहरा, उपाध्यक्ष श्री शिवभरोष बेहरा, उपाध्यक्ष तनुजा बेहरा, सचिव लक्ष्मी प्रसाद बेहरा, कोषाध्यक्ष शिवकुमार बेहरा,उपाध्यक्ष शिवभरोस बेहरा, संरक्षक सुरेश कुमार बेहरा,युवा अध्यक्ष राजू बेहरा, युवा उपाध्यक्ष थबीर बेहरा और आलोक बेहरा सम्मिलित होकर अपने विचार और सहयोग से समाज को नए प्रेरणा दिए। इनके अलावा समाज के सैकड़ों सम्मानीय सदस्यों की उपस्थिति, सहयोग और विचार सराहनीय और प्रेरणादायक उपस्थिति रहा।

Related Articles

Back to top button