
तमनार — चंद्रवंशी राठिया कंवर समाज का जिला स्तरीय बैठक ग्राम रोडोपाली में हुआ जहाँ सामाजिक स्तर की चर्चा के साथ ही साथ आगामी लोकसभा में समाज की विशेष भागीदारी निभाने की बात पर आम सहमति बनी गई बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ लोकसभा के लिए राठिया समाज से छर्राटाँगर घरघोड़ा निवासी राधेश्याम राठिया को प्रत्याशी बनाया है जिसके मद्देनजर राठिया समाज की विशेष बैठक पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया की अध्यक्षता में रखी गई थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी भी सम्मिलित हुए सामाजिक स्तरीय बैठक माननीय सत्यानंद राठिया जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें समाज के सभी को राधेश्याम को रायगढ़ लोकसभा से विजई बनाने के लिए आग्रह किया गया बैठक में चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ ही साथ समस्त स्थानीय सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति रही और सभी ने राधेश्याम राठिया को बिजयी बनाकर दिल्ली भेजने को आम सहमति बनाई

