तमनाररायगढ़

जय अम्बे ट्रांसपोर्टर की मनमानी

img-20250814-wa01002783141520896101420.jpg
img-20250814-wa00896305619293548592251.jpg
img-20250814-wa00998547309104735244652.jpg
img-20250814-wa00887422169417814203385.jpg
img-20250814-wa00902697972448863854881.jpg

जय अंबे ट्रांसपोर्ट की मनमानी ग्रामीण सड़कों पर चला रहे हैं, हैवी लोड गाड़िया

img-20250814-wa00934381806865125119577.jpg
img-20250814-wa00967130131510752818166.jpg
img-20250814-wa00973352714761435802510.jpg
img-20250814-wa00988311133743905015711.jpg
img-20250814-wa0094353563478582803730.jpg

तमनार क्षेत्र के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़कों पर धड़ल्ले से हेवी लोड वाहन चलाई जा रही है, बजरमुडा़ के शारर्डा कंपनी से चितवाही(भालुमुडा) रेलवे साइडिंग के लिए कोयला ढोया जा रहा है,जिस सड़क की अधिकतम क्षमता 12 टन हैं,उस सड़क पर 45 टन तक के क्षमता वाले वाहन चलाए जा रहे हैं। जिससे सड़क की हालत जजर्र होती जा रही है। सड़क में कोल परिवहन का काम जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी काम कर रही है।

img-20250814-wa0086111210969956639319.jpg
img-20250814-wa00923284686910450245382.jpg
img-20250814-wa00848095777318486077064.jpg
img-20250814-wa009567271535629831852.jpg
img-20250814-wa00914064461429093224940.jpg

रविवार को कुंजेमुरा के रास्ते हैवी लोड गाड़िया पार कराई जा रही थी, जिसके बाद ग्रमीणों ने 4 गाड़ियों को रोक तमनार थाने को अवगत कराया , तमनार पुलिस गाडियों को लेकर हुकराडीपा चौक ले आई। अपने सड़क पर हैवी लोड गाड़िया चलते देख ग्रामीण डरे और आक्रोशित नजर आ रहे थे।

img-20250814-wa00817644702879529179267.jpg
img-20250814-wa00809204737487864393799.jpg
img-20250814-wa00852171872739238325061.jpg
img-20250814-wa00837886657622229768909.jpg
img-20250814-wa00877494332132013598558.jpg

12 टन के क्षमता वाले सड़क में 45 टन की गाडिय़ा

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़को पर हैवी लोड गाड़िया चलाई जा रही हैं, जिसकी क्षमता 12 टन है, प्रशासन ने उससे ज्यादा क्षमता वाले गाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन ट्रांसपोर्टर इस सड़क पर 45 टन क्षमता वाले हैवी लोड वाहन चलाई जा रही है ।

पुर्व में ग्रामीण कर चुके है शिकायत

पाता के सरपंच ने पूर्व में तमनार थाने में इस मामले को लेकर शिकायत भी की थी, लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं दिख रहा है, कभी रात के अंधेरे में तो अब दिन में भी गाडिय़ा जय अंबे ट्रांसपोर्ट द्वारा पार कराई जा रही है ।

कहां से कहा तक होता है परिवहन

बजरमुडा़ शारडा कंपनी से निकलकर गाड़िया, प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क कुंजेमुरा, पाता , बांधापाली, डोलेसरा, कठरापाली होते हुए रेलवे साईडिंग तक पहुंचती है।

क्या कहते हैं ग्रामीण

ये सब अवैध काम है, हमारी सड़क जर्जर हो रही हादसों का भी डर बना है ।

किशोर सिदार ग्रामीण

भाजपा के शासन में दिन दहाड़े गाडिय़ा चल रही हैं, शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही कार्यवाही होनी चाहिए जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी लोगों को गुमराह कर गाडिय़ा चला रहे हैं ।

बिहारी लाल पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार ग्रामीण कुंजेमुरा

मेरे मो मामले की जानकारी मिलते ही मैंने तमनार थानेदार और घरघोड़ा एसडीएम को फोन कर कार्रवाई करने को बोली हुं ।

विद्यावती सिदार

विधायक लैलूंगा

प्रतिबंधित सड़क पर गाड़िया चलाई जा रही थी शिकायत मिलने पर ,115/94 एम्बी एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है।

तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवरकर

img-20250814-wa00791918616199773051384.jpg
img-20250814-wa00829128603669265015018.jpg
img-20250814-wa00733322649106947510150.jpg
img-20250814-wa00783934462602325337857.jpg
img-20250814-wa00745113506387311017027.jpg
img-20250814-wa00717234160445119147692.jpg
img-20250814-wa0075527728099519141785.jpg
img-20250814-wa0077928597501728547235.jpg
img-20250814-wa00761619790984272097338.jpg
img-20250814-wa00725184468393701583497.jpg

Related Articles

Back to top button