Uncategorized

जुआ का खेल बेखौफ चल रहा जिम्मेदार कब होगे सजग

*तमनार विकास खंड अंतर्गत गांव गांव में मां सरस्वती मूर्ति स्थापना कर मेंला और मेले के नाम में खुलेआम चल रहा है खुडखुडिया जुआ का खेल*

*आदर्श आचार संहिता का हो रहा खुला उल्लंघन स्थानीय शासन प्रशासन की दिखी कमजोरी*

रायगढ़। तमनार थाना अंतर्गत गांव गांव
में जहां मां सरस्वती विद्या की देवी की मूर्ति स्थापना कर भाव भक्ति से पूजा अर्चना भी किया जा रहा है। ताकि मां सरस्वती भगवती जी का आशीर्वाद सदा हमारे गांव एवं क्षेत्रवासियों पर सदा आशीर्वाद बरसती रहे और क्षेत्र का हमेशा विकास हो उसके लिए आज मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना किया जा रहा है।

तो वहीं दूसरी ओर खुलेआम जुआ के ठेकेदारों के द्वारा जुआ के नाम से खुडखुडीया का खेल खेलाया जा रहा। और लाखों की संख्या में लोग पूजा में सरीख होने एवं मेला घूमने आए श्रद्धालुओं का पैसा को जुआ के नाम पर लूटा जा रहा है। ज्ञात हो कि आज 21 जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू है। क्योंकि आज नगरी निकाय एवं ग्राम पंचायत सरपंच जनपद बीडीसी,डीडीसी एवं पंच का चुनाव कई चरण चरण में होना है। जहां आदर्श आचार संहिता लागू है। तो वहीं जुआ के ठेकेदारों के द्वारा जुए के फंड में लोगों का भीड़ इकट्ठा कर आचार संहिता नियम का उल्लंघन किया जा रहा हैं। जिस पर तमनार पुलिस भी मुख बधिर होकर कोई कार्यवाही करने से बच रही है।आखिर क्यों यह समझ से परे हैं। नियम का उल्लंघन करते हुए मेले के नाम से जुआ का आयोजन किया जा रहा हैं। एवं आज हजारों लोगों का पैसे को जुआ के ठेकेदारों के द्वारा जुआ पर दाव लगवा कर पैसा को लुटा जा रहा और लोगों की गाढी मेहनत की कमाई को बर्बाद किया जा रहा हैं। और कहीं न कहीं यह स्थानीय प्रशासन की कमजोरी ही मानी जाए तो गलत नहीं होगा।

बात सिर्फ मेले तक सीमित रहती तो और बात है लेकिन अन्य दिनों में भी

यह जुआ का खेल तकरीबन ब्लाक के कई क्षेत्रों में अपना पांव पसार चुकी है लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब निभाएंगे ये देखना होगा या क्षेत्र के युवा इस दलदल में फंसते रहेंगे

Related Articles

Back to top button