
सुनिति सत्यानन्द राठिया के कार्यकाल में हुए विकास का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
चुनावी दौरे पर मिल रहा जीत का आशीर्वाद
रायगढ — छत्तीसगढ़ में आगामी 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशियों का जनसंपर्क कार्यक्रम चल रहा है इसी तारत्म्य में विकासखंड तमनार विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के प्रत्याशियों का भी जनसंपर्क जारी है लेलूंगा विधानसभा में प्रमुख रूप से भाजपा व कांग्रेस का आमना सामना है जिसमें कांग्रेस से विद्यापति सिदार एवम भाजपा से सुनीति सत्यानंद राठिया की उम्मीदवारी एवं जनसंपर्क चल रहा है एक तरफ कांग्रेस अपने अंतरकलह से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपने पुराने कार्यकाल के विकास को एवम मोदी जी के योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है बता दें कि सुनीति राठिया एवं सत्यानन्द दोनों ही अपने कार्यकाल में लेलूंगा विधानसभा को पुल पुलिया स्कूल कालेज नल जल स्वास्थ्य सभी तरह के विकास का कार्य करके दिए जिसका प्रतिफल वर्तमान में उन्हें विकास पुरुष एवं विकास की सारथी के रूप में माना जा रहा है जनसंपर्क के दौरान सुनीति राठिया को लोगों से अच्छा जन आशीर्वाद मिल रहा है जीत की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं आगामी 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी होने की उम्मीद दिख रही है तो वही कांग्रेस अपनी ही पार्टी में अंतरकलह से जूझने में समय बीत रहा है एवं अपने ही पार्टी के नेताओं को मनाने में प्रत्याशी के पसीने छूट रहे हैं बहर हाल वर्तमान स्थिति में लेलूँगा विधान सभा भाजपा की झोली में जाति दिख रही है





