Uncategorized
बिना रुके बिना थके चल पड़े मंजिल की ओर

लगातार बिना रुके बिना थके जनसंपर्क कर रहे रमेश बेहरा को मिल रही अपार जन समर्थन बता दें कि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 के भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी रमेश बेहरा का जिस तरह से अनवरत जनसंपर्क किया जा रहा है स्पष्ट होता है कि उन्हें जीत हासिल हो सकती है अपार् जन समर्थन एवं आशीर्वाद
से विपक्षी भी हैरान है कि आखिर बिना थके बिना रुके ऐसा कैसे चल पाते हैं रमेश बेहरा जी उनके इस अथक मेहनत से कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं जोश भर गया है सैकड़ों के काफिले में रमेश बेहरा का जन संपर्क होना निश्चित ही जीत की ओर अग्रसर है