
रायगढ़: तमनार ब्लॉक के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़को पर बेधड़क ओवरलोड हैवी वाहन दौड़ रहे है,जिससे सड़क जर्जर और राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है,17 मार्च को कुंजेमुरा मार्ग में हेवी लोड़ गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोका, जिसके बाद तमनार पुलिस ने चलानी कार्रवाई की और छोड़ दी खबर प्रमुखता से दिखाने के बाद कोयले की गाडिय़ा चलनी बंद हो गई.बिते दिनों घरघोड़ा तमनार सड़क में हेवी लोड गाड़िया चलने के निर्देश एस डी एम घरघोड़ा ने आदेश निकाला. लेकिन ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया , फिर मीटिंग भी हुई जिसमें ट्रैफिक-प्रशासन नेताओं और ग्रामीण, लैलूंगा विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद रहे,प्रधानमंत्री वाले सड़क पर गाड़ियं नहीं चलने का जमकर विरोध हुआ,गाड़िया चलना बंद हो गई।
लेकिन अब कुंजेमुरा- सराईडीपा मार्ग में गिट्टी की ओवरलोड गाड़िया चल रही है, जिस सड़क पर चलानी कार्यवाही की गई थी, गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने 8 गिट्टी गाडिय़ा रोकी और तमनार पुलिस सूचना दी, पुलिस गाड़ियों पकडर तमनार ले आई, फिर 8 गाड़ियों पर 40 हजार रुपये की चलानी कार्यवाई की।
सारंगढ़ के गुडली से आती है और तीन से चार खनिज जांच चौकी पार कर आती है,जिसमें चंद्रपुर, रायगढ़ के विजयपुर, हमिरपुर ,कुंजेमुरा खनिज जांच चौंकी है, इस तरह से गाडी पार होखर आना खनिज जांच चौकी पर कार्य कर रहे कर्मचारी और खनिज विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करती है ।
