छत्तीसगढ़रायगढ़

सोढ़ी महासभा तैयारी बैठक तमनार में हुआ सम्पन्न

प्रांतीय सोढ़ी महासभा तैयारी हेतु बैठक तमनार में सम्पन्न

तमनार – प्रदेश स्तरीय सोढ़ी समाज महासभा को लेकर विकास खण्ड तमनार के प्रमुख सदस्यों एवम बैठक प्रभारी चिंतामणि बेहरा व लिंगराज बेहरा द्वारा बैठक आहूत किया गया सर्व प्रथम इष्ट देव अर्धनरेश्वर की पूजा अर्चना की गई ततपश्चात अरुण बेहरा के द्वारा बिंदुवार चर्चा हेतु विषयो को रखा गया एवम विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान विभिन्न विषयों पर एक मत होकर प्रस्ताव भी पास किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विवाह पूर्व होने वाले प्री वेडिंग फोटो शूट को समाज के सभी सदस्यों ने एक मत से बंद करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया महासभा में स्वजातीय बन्धुओ का प्रतिभा सम्मान करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कला शिक्षा खेलजगत एवम अन्य विषयों में पारंगत स्वजातीय बन्धुओ का सम्मान किया जाना तय हुआ एवम सभी स्वजातीय बन्धुओ से आग्रह किया गया कि 9 जून को होने वाले महासभा में अधिक से अधिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें बैठक में ब्लाक अध्यक्ष जागेश्वर बेहरा रामप्रसाद बेहरा आनन्द बेहरा कमल लोचन बेहरा सरयू बेहरा शरद बेहरा मिनकेतन बेहरा युधिष्ठिर बेहरा शोभा बेहरा नारायण बेहरा भिखारी बेहरा व सभी ग्राम के ग्राम प्रतिनिधि एवम वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही

Back to top button