
सोढ़ी समाज महासभा तैयारी को लेकर पत्थलगांव व धरमजयगढ़ खण्ड स्तरीय सोंढ़ी समाज बैठक
सम्पन्न किया गया जिसमें प्रभारी श्री
रमेश बेहरा (प्रदेश
महासचिव सोंढ़ी समाज छ ग)
व सरयू बेहरा मोती बेहरा
अरुण बेहरा के द्वारा कुल देवता अर्धनारीश्वर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ की गई, इसके पश्चात बैठक प्रभारियों,समाज की वरिष्ठ सदस्यों,एवं ग्राम प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर चंदन टीका के साथ स्वागत किया गया, इसके पश्चात विकासखंड अध्यक्ष द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ प्रदेश स्तरीय सोंढ़ी समाज महासभा की आयोजन दिनांक 9,6,2024 से 10,6,2024 तक दो दिवसीय मंगलम भवन तमनार में होना सुनिश्चित हुआ है इसकी जानकारी प्रदान की गई तथा उसके पश्चात बिंदुवार बैठक प्रभारी द्वारा चर्चा प्रारंभ की गई जिसमें प्रतिभावान सम्मान 10वीं, 12वीं, 80%+उत्तीर्ण,डॉक्टर इंजीनियर, खेल,रिटायर्ड सैनिक एवं अन्य क्षेत्र के प्रतिभावान जो राज्य देश-विदेश में सोढ़ी समाज के द्वारा नाम कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर सम्मान करने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा मृत्यु भोज, विवाह,जन्मोत्सव, प्री वेडिंगसूट ,फलदान,महिला मोर्चा का गठन एवं युवा केंद्र की स्थापना एवं अन्य बिंदुओं पर वृहद रूप से विचार मंथन कर प्रस्ताव पारित की गई जिसे महासभा की आयोजन में प्रदेश व जिला से प्रस्ताव पारित कर समाज के लिए अधिनियम बनाया जाएगा
आगामी होने वाला सोढ़ी महासभा की तैयारी व सत प्रतिशत उपस्थिति पर भी बृहद रूप से चर्चा की गई ताकि समाज का प्रत्येक सदस्य सामाजिक व आर्थिक रूप से सम्पन्न हो इस पर भी विचार व रणनीति बनाया जा सके
कार्यक्रम में धरमजयगढ़ व पत्थलगांव विकास खण्ड के समस्त स्वजातीय बन्धुओ की उपस्थिति रही

