तमनार

नियम को दरकिनार कर जोरो से चल रहा लाल ईंट का कारोबार,अधिकारी मौन…

बिना परमिशन फल-फूल रहा लाल ईंटों का कारोबार

तमनार: एक तरफ शासन द्वारा फ्लाई एस ईंटों के उपयोग पर बढ़ावा दिया जाता है तो दूसरी तरफ बिना परमिशन के ही क्षेत्र में फल फूल रहा लाल ईंट का कारोबार जी हां बता दें कि तमनार विकासखंड के अंतर्गत कई जगहों पर लाल ईंट का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है निश्चित रूप से लाल ईंट के कारोबार में अवैध कोयला का भी उपयोग हो रहा होगा तमनार क्षेत्र फ्लाई एस से भरा हुआ है जिसकी खपत के लिए फ्लैश ईटों का निर्माण किया जाता है और शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों में फ्लाई एस ईंट का ही उपयोग करने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं परंतु तमनार में कई जगहों पर लाल ईंट का कारोबार फल फूल रहा है ।

मुख्य मार्ग से लगे होने के बाद भी इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है या कहीं यह शासन के आला अधिकारियों के संरक्षण में तो नहीं हो रहा क्योंकि लाल ईंट का परमिशन विभागों द्वारा नहीं दी गई बावजूद इसके खुलेआम लाल ईंट का कारोबार होना संदेह के दायरे में आता है लाल ईंट के कारोबार में संलिप्त लोगो से पूछे जाने पर अपने को कुंभकार जाती का होना बताकर धड़ल्ले से व्यवसायिक रूप से लाल ईंट का कारोबार कर रहे है एवम क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार एवम पर्यावरण को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे रहे है और विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बने हुए है

Related Articles

Back to top button