रायगढ़

तालाब गहरीकरण के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई अब ग्रामीण हो रहे परेशान

img-20250814-wa01002783141520896101420.jpg
img-20250814-wa00896305619293548592251.jpg
img-20250814-wa00998547309104735244652.jpg
img-20250814-wa00887422169417814203385.jpg
img-20250814-wa00902697972448863854881.jpg

ग्राम पंचायत सराईपाली के तालाब गहरीकरण में लापरवाही के कारण काम रहा अपूर्ण
ठेकेदार नेहरा ने महज खानापूर्ती कर लाखो की लगाई चपत

img-20250814-wa00934381806865125119577.jpg
img-20250814-wa00967130131510752818166.jpg
img-20250814-wa00973352714761435802510.jpg
img-20250814-wa00988311133743905015711.jpg
img-20250814-wa0094353563478582803730.jpg

रायगढ — मामला तमनार तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सराईपाली का है जहां ठेकेदार रोहीतास नेहरा ने नवदुर्गा कम्पनी के लाखों रूपये पानी मे बहा दिए और रायगढ़ कलेक्टर के आदेश की धज्जिया उड़ा दी। बरसात के पहले जिला कलेक्टर रायगढ़ तारण प्रकाश सिन्हा ने जिले मे 180 तालाब के संवर्धन का काम विभिन्न कम्पनीयों को दिया था जिसमें ग्राम पंचायत सराईपाली के तालाब का काम नवदुर्गा कम्पनी सराईपाली को मिला था, नवदुर्गा कम्पनी ने ठेकेदार रोहीदास नेहरा को तालाब का काम दिया और नेहरा ने पूरे काम का बंठाधार कर दिया है ठेकेदार नेहरा की लापरवाही के कारण आज आम जनता को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है बता दें की ग्रामीण उक्त ठेकेदार के काम से अशंतुष्ट हैं और काफी आक्रोशित हैं जिससे कभी भी जनांदोलन होने सम्भवना बनी हुई है जब हमारे रिपोर्टर द्वारा ठेकेदार का पक्ष जानना चाहे तो ठेकेदार नेहरा ने धौस दिखते हुए बाइट देने से मना कर दिया व एस पी व कलेक्टर साहब तक पहुँच का धौस दिखाने लगा

img-20250814-wa0086111210969956639319.jpg
img-20250814-wa00923284686910450245382.jpg
img-20250814-wa00848095777318486077064.jpg
img-20250814-wa009567271535629831852.jpg
img-20250814-wa00914064461429093224940.jpg

क्या कहते है ग्रामीण
जब इस सम्बंध में ग्रामीणों से सच्चाई जानना चाहे तो मामला खुलकर सामने आया लोगो ने बताया कि तालाब का काम नवदुर्गा कम्पनी से रोहतास नेहरा नामक ठेकेदार द्वारा करवाया गया है जिसमे खुलकर भ्रष्टाचार हुआ है महज 10 से 15 दिन के बीच ही काम कराया गया है जिसमें मशीन द्वारा 8 से 9 दिन ही कराया गया है और भारी-भरकम बिल लगाया जा रहा है

img-20250814-wa00817644702879529179267.jpg
img-20250814-wa00809204737487864393799.jpg
img-20250814-wa00852171872739238325061.jpg
img-20250814-wa00837886657622229768909.jpg
img-20250814-wa00877494332132013598558.jpg

क्या कहते हैं सरपंच प्रतिनिधि
वही जब हमने गांव के सरपंच प्रतिनिधि से जानना चाहा कि मामला क्या है तो उन्होंने बताया कि नवदुर्गा कंपनी द्वारा तालाब का काम करवाया जा रहा था जिसे पूरी तरह से लापरवाही पूर्वक किया गया है सही समय में सही काम किया गया होता तो आज तालाब का काम पूर्ण हो गया होता परंतु ठेकेदार की लापरवाही कारण आज हम परेशानियों का सामना कर रहे हैं मैं ही नहीं पूरा गांव इस काम से असंतुष्ट है

क्या कहता है ठेकेदार
जब हमने ठेकेदार के पास सच्चाई जानने का प्रयास किया तो रोहतास नेहरा ठेकेदार ने हमें जानकरी बताने से साफ इनकार कर दिया और ऊपर तक पहुंच का धौस दिखाते हुए जानकारी नही दूंगा बोल कर निकल गया

क्या कहता है कंपनी प्रबंधन
जब हमने कंपनी प्रबंधन से जानना चाहा कि इस कार्य में क्या किया गया है तो कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी पांडे जी ने बताया कि तालाब साफ-सफाई के लिए हमको काम मिला था परंतु गांव वालों ने 14 एकड़ का तालाब बनाने के लिए हमें दे दिया जिसे समय अभाव के कारण कार्य पूर्ण नहीं कर पाए

img-20250814-wa00791918616199773051384.jpg
img-20250814-wa00829128603669265015018.jpg
img-20250814-wa00733322649106947510150.jpg
img-20250814-wa00783934462602325337857.jpg
img-20250814-wa00745113506387311017027.jpg
img-20250814-wa00717234160445119147692.jpg
img-20250814-wa0075527728099519141785.jpg
img-20250814-wa0077928597501728547235.jpg
img-20250814-wa00761619790984272097338.jpg
img-20250814-wa00725184468393701583497.jpg

Related Articles

Back to top button