छत्तीसगढ़रायगढ़

पुलिस की तानाशाही रवैये से पीड़ित महिला ने एस पी साहब से न्याय की लगाई गुहार

पुलिस की तानाशाही रवैये से ग्रामीण महिला ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत
रायगढ़ : रायगढ़ से 18 किलोमीटर दूर स्थित पूंजीपथरा थाने के पुलिसकर्मियों के ऊपर एक महिला ने जबरन परेशान करने के आरोप लगाए हैं । ग्राम गेरवानी की मूल निवासी श्रीमती कुमारी लहरे ने पुलिस अधीक्षक , रायगढ़ के नाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है कि वह एक छोटी सी दुकान चलाकर जीवन यापन करती है। दिनांक 22.08.2023 को रात लगभग 8 बजे 6 पुलिस वाले 2 वर्दी में 4 बिना वर्दी और विना महिला पुलिस के ज़ब महिला खाना बना रही थी उस समय उसके घर में जबरन घुस आए । घर में घुसने के बाद उन्होंने आलमारी, कूलर, बिस्तर में खोजबीन के नाम पर तोड़‌फोड़ कर सभी समान छिन्न भिन्न कर दिया । घर में उस समय केवल प्रार्थिया और उसके बच्ची थे। प्रार्थिया कुमारी लहरे के अनुसार पुलिस ने कहा कि तुम्हारे नाम से दारू की शिकायत है और ऐसा कहते हुए धमकाने लगे। इस घटना से प्रार्थिया का परिवार बहुत भयभीत हो गया है। थाना पूंजीपथरा पुलिस के इस कृत्य से प्रार्थीया और उसका परिवार बहुत अपमानित तथा डरे हुए हैं ।
प्रार्थिया ने जब इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की तो कोई संतोषजनक कार्यवाही नही किया गया तो उसने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को शिकायत की है अब देखना ये होगा कि संवेदनशील एस पी साहब इस पर क्या कार्यवाही करते है
एक ओर पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर बेखौफ कबाड़ी का शराब का गोरख धंधा चल रहा है उन पर कार्यवाही न कर सेटिंग किया जाता है तो वही पुलिस वाले नियमो की धज्जी उड़ाते किसी के भी घर मे घुस कर जांच पड़ताल करने का काम कर रहे है झूठे मामलों पर कार्यवाही करने की धमकी देने लगे तो फिर सुरक्षित कौन रहेगा

क्या कहते है गेरवानी के सरपंच
बिना महिला पुलिस के अकेली घर मे रह रही महिला के घर मे जांच करने गए और घर के रखे समान को तोड़ फोड़ करने वाले पुलिस वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए

Related Articles

Back to top button