छत्तीसगढ़रायगढ़

भुईकुर्री के वेदमती गौंटिन को सैकडो लोगो ने दी श्रद्धाजंली

🙏💐 *वेदमती गौटिन को विनम्र श्रद्धांजलि*

भुईकुर्री के वेदमती गौंटिन को सैकडो लोगो ने दी श्रद्धाजंली

केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के श्री लक्ष्मण पांव,सीता झरना बरदे भवानी द्वारीपाठ के गोद मे बसे ग्राम भुईकुर्री के श्रीमती वेदमती गौंटिन पति स्वर्गीय श्री शंकर गोंटिया गोत्र कश्यप का 20 नवम्बर 2024 बुधवार को दोपहर 2 बजे ग्राम भुईकुर्री में 73 साल की उम्र में निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही कश्यप गोत्रीय नायक कुटुंबजनों और ईष्टमित्र ,जय गुरुदेव,गायत्री परिवार,मॉ बंजारी धाम,बाबा धाम अन्य सामाजिक,धार्मिक राजनीतिक संगठन गांव में शोक की लहर है।
स्वर्गीय श्रीमती वेदमती
पति स्व.श्री शंकर प्रसाद का दाह संस्कार 20 नवम्बर बुधवार 4 बजे नायक मुक्तिधाम में किया गया। भुइकर्री,ड़ारआमा,बगबुड़ा,लिबरा,गुमड़ा बहिरकेला,झरना,तमनार,धनांगर रायगढ़ अन्य ग्राम से भागीरथी नायक,सुरेश नायक सहित कुटुंबजनों ग्रामीण गणमान्य नागरिकों द्वारा अंतिम संस्कार में शामिल होकर परमपिता परमेश्वर इष्टदेव श्रीकृष्ण भगवान के श्रीचरणों में स्थान देने प्रार्थना की गई।

स्वर्गीय श्रीमती वेदमती गौंटिन संगर्षशील, साहसी परोपकारी,विनम्र,धर्मिक ब्यक्तित्व के धनी महिला थीं। वे ज्येष्ठ पुत्र गजेंद्र प्रसाद
कम्पाउंडर ,दुलेन्द्र कुमार मुन् पेंटर संवाददाता ,भारत लाल गुड्डू नाती नातिन भरा पूरा परिवार को रोता विलखता छोड़ गए।
उल्लेखनीय है कि वेदमती गौटिन जी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य,संवाददाता दुलेन्द्र कुमार मुन्ना पेंटर के माताश्री, रोडोपाली मण्डल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश नायक जी के भाभी जी थी

Related Articles

Back to top button