तमनार

पेड़ पर लटकती हुई युवती की मिली लाश कारण अज्ञात क्षेत्र में दहशत का माहौल

तमनार थाना के ग्राम पंचायत उरबा के प्रेमनगर में आज पेड़ में चुन्नी से युवती की झूलती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पेड़ में फंदे में झूल रही युवती का नाम आरती टोप्पो उम्र 19 वर्ष पिता मैथुस टोप्पो ग्राम प्रेम नगर उरबा निवासी बताया जा रहा है युवती ने महुआ के पेड़ में लटक कर अज्ञात कारणों से खुद खुशी कर ली आसपास के लोगों को ख़बर मिलते दहशत का माहौल बन गया है सूचना मिलने पर तमनार थाना प्रभारी पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है आगे की कार्यवाही जारी ।

Related Articles

Back to top button