छत्तीसगढ़रायगढ़

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिग्गज नेताओं का लगा जमावड़ा

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिग्गज नेताओं का लगा जमवाड़ा

कार्यक्रम को सफल बनाने राधेश्याम राठिया की सक्रियता चर्चा में

घरघोडा़ में भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। घरघोड़ा में आयोजित विधानसभा स्तरीय बैठक में भाजपा के बडे दिग्गज नेता जुटे थे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राम प्रताप सिंह पूर्व संगठन महामंत्री ने बताया कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पता नही होता है कौन उम्मीदवार होगा , पार्टी सभी प्रकार से कार्यकर्ताओं का अलग अलग तरह से आंकलन करती है और पार्टी उसे उम्मीदवार बनाती है। वरिष्ठ कार्यकर्ता हमारी पार्टी की जड़े है उनसे मार्गदर्शन मिलता है सदा सम्मान करें । वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम राठिया ने कहा पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है हरिश्चंद्र भाई को जिताने के लिए तन मन धन से जुट जाएं, वही धरमजयगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है पार्टी का हर एक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र है भाजपा की जीत पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की जीत होगी ,पार्टी के एक सेवक के रूप में कार्य करता रहूंगा । बैठक के अंत में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फुल माला और भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राम प्रताप सिंह पूर्व संगठन महामंत्री और अरुण धर दिवान जिला महामंत्री, नरेश पंडा जिला उपाधयक्ष, रत्थू राम गुप्ता जिला मंत्री ,रजनी राठिया जिला मंत्री, जनेश्वर मिश्रा जिला मंत्री ,राजेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व मंडल अधयक्ष, निलमणी पटेल पूर्व मंडल अधयक्ष, सेवक राम पटेल, राधेश्याम राठिया जिला महामंत्री किसान मोर्चा, हरिश्चन्द्र राठिया भाजपा विधायक प्रत्याशी, संजय गुप्ता,सहनु पैंंकरा, विनय पाण्डेय,राजेश पटेल, नरेश बेहरा के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे।

Back to top button