
श्रीमती रमिला रोहित सिदार ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया
ग्राम पंचायत कोड़केल से सरपंच पद के लिए श्रीमती रमिला रोहित सिदार ने नांमाकन जमा किया, ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर पहुंचे नामांकन दाखिल करने ग्रामीणों ने रमिला रोहित सिदार को जिताने का किया संकल्प
जनपद पंचायत तमनार के ग्राम कोड़केल से सरपंच पद के लिए महिला प्रत्याशी श्रीमती रमिला रोहित सिदार जन जन के प्रिय, ईमानदार,मिलानसर, समाजसेवी प्रत्याशी रमिला रोहित सिदार ने सरपंच पद के लिए नामांकन भरा है! ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर वे नामांकन जमा करने पहुंचे! ग्रामीणों ने बताया कि इस बार महिला प्रत्याशी को मैदान मैं उतार रहे हैं जिससे की ग्राम पंचायत का सर्वागीण विकास हो सके! रमिला रोहित सिदार ने बताया कि ग्रामीणों का उन्हें भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है!