छत्तीसगढ़रायगढ़

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 से घनश्याम मालाकार ने पद हेतु नामांकन दर्ज किया

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 से घनश्याम मालाकार ने सदस्य पद हेतु नामांकन दर्ज किया बता दें कि तराईमाल

जनपद क्षेत्र के जुझारू एवं संघर्षशील एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में घनश्याम मालाकार जाने जाते हैं तराईमाल क्षेत्र में स्थापित मां बंजारी धाम के सेवक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले घनश्याम मालाकार ने जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 से अपना नामांकन दर्ज कराया है नामांकन दर्ज करते समय सैकड़ों जन समर्थन के बीच नामांकन दर्ज कराया जन समर्थन को देखते हुए या आभास लगाया जा रहा है कि निश्चित रूप से घनश्याम मालाकार की जीत सुनिश्चित होगी क्षेत्र की जनता उन्हें पसंद कर रहे हैं साथ ही साथ उनके कार्यों की सराहना भी की जाती है जिससे यह प्रतीत होता है कि घनश्याम मालाकार जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 में अपना जीत दर्ज कर सकते हैं सहयोगी खीरसागर मालाकार,पंचराम मालाकार,पितरू पटेल श्यामलाल मालाकार मुकेश मालाकार करुणाकर मालाकार उमेश मालाकार भगवानदास मौर्य लोधू धनवार एवम अन्य सभी साथी मौजूद रहे

Back to top button