
धरमजयगढ़ में राष्ट्र जागरण 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ का शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हुआ भव्य आयोजन ।।
धरमजयगढ़ में गायत्री शक्तिपीठ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह में
11 जनवरी 2025 से 14 जनवरी तक होने वाले इस भव्य आयोजन में कलश यात्रा में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठीया ने मुख्य झंडा उठाया एवं उनकी धर्मपत्नी ने मुख्य कलश उठाकर पूरे नगर का भ्रमण किया 1100 देवी स्वरूप माता बहनो देव तुल्य भाइयों ने इस कलस शोभायात्रा में शामिल हुए
एवं प्रतिदिन शाम को प्रज्ञा पुराण ज्ञान यज्ञ एवं संगीत का भी आयोजन हुआ
शाम को विराट दीप यज्ञ में धर्मजयगढ़ के विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया अपने पुत्र के संग सम्मिलित हुए।
और उन्होंने घोषणा की कि मैं अपने पुत्र इस क्षेत्र में गायत्री परिवार के कार्यक्रम के लिए हमेशा उपस्थित रहे इसके लिए मैं गायत्री परिवार को सौंपता हूं
चार दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के संस्कार नामकरण विद्या आरंभ अन्नप्राशन मुंडन यज्ञोपवीत एवं दीक्षा संस्कार निशुल्क कराए गए।
एवं सभी को राष्ट्र की सभ्यता संस्कृति एवं धर्म की रक्षा एवं सन्मार्ग में चलने के लिए प्रेरित कराया गया।
कथावाचक प्रमोद भाई जी के नेतृत्व में यह समस्त कार्य संपन्न हुए