तमनार

थाना परिसर में सम्पन्न हुआ शांति समिति का बैठक

img-20250814-wa01002783141520896101420.jpg
img-20250814-wa00896305619293548592251.jpg
img-20250814-wa00998547309104735244652.jpg
img-20250814-wa00887422169417814203385.jpg
img-20250814-wa00902697972448863854881.jpg

तमनार थाना परिसर में – होली शांति समिति बैठक संपन्न
तमनार – रंगों का त्योहार होली को लेकर आज शनिवार सुबह 10बजे तमनार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई ।जिसमें थाना प्रभारी प्रवीण मिंज कि अध्यक्षता रही,बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर होली में शराबियो के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। तथा कहा गया कि होली के मौके पर शराब पीकर विवाद व हंगामा का बडा कारण बनता है,। इसे प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। इसे थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने बैठक के माध्यम से वैसे अभिभावकों जिन्होंने अपने बच्चों को स्पीड बाइक थमा दी है,उससे अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है । बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। वही प्रबुद्ध जनों द्वारा भी कहा गया कि जगह जगह चौराहों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी फुटेजो कि जो बंद पड़े हुए हैं । जिन्हें मरम्मत कराने आग्रह किया गया । जिससे किसी भी प्रकार कि अनहोनी घटना का साक्ष्य मिलने में सहयोग मिल सकेगी । वहीं कई बार देखे तो रंग गुलाल के साथसाथ कपड़ो को भी फाड़ दिया जाता है जो त्योहार कि शांति को भंग करता है,। एवं यह भी कहा गया की अनावश्यक रंग भी बिना मंजूरी के नही लगाना है । और अक्सर देखा जाए तो कहीं न कहीं शराब सेवन कर गुंडागर्दी ,बलवा, जैसे कांड होते है जिस पर कड़ी कार्यवाही करने कि हिदायत दी गई । समाज को भंग करने अवांछित लोग भी होते हैं, जो समाज में कुरीतियों को फैलाने वाले होते हैं,। इस पर भी विचाराधीन निर्णय लिया गया । रंगो का त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन और वरिष्ठजनों द्वारा सामंजस्य बना कर सौहार्द पूर्ण निर्णय लिया गया । बैठक में मुख्य रूप से मुकुंदमुरारी पत्नायक, विनायक, पटनायक, बिहारीलाल पटेल, जागेश सिंह सिदार, गुलापी सिदार, रामचरण कुंभकार, रूपेश पटेल,स्वरूप पटनायक, उमेश साव विद्याधर साव, गोपाल साव, ओमप्रकाश पटेल, महेश पटेल, नन्हा साव, ऋषिकेश साव अमजद खान, व पुलिस प्रशासन से प्रवीण मिंज थाना प्रभारी, के आर आर्या एस आई, देव राठिया आरक्षक, अनूप कुमार, के साथ पत्रकार प्रताप नारायण बेहरा, दुलेंद्र पटेल,ओंकारेश्वर दास, वीरेन्द्र साहू, व अन्य कि उपस्थिति रही।

img-20250814-wa00934381806865125119577.jpg
img-20250814-wa00967130131510752818166.jpg
img-20250814-wa00973352714761435802510.jpg
img-20250814-wa00988311133743905015711.jpg
img-20250814-wa0094353563478582803730.jpg

img-20250814-wa0086111210969956639319.jpg
img-20250814-wa00923284686910450245382.jpg
img-20250814-wa00848095777318486077064.jpg
img-20250814-wa009567271535629831852.jpg
img-20250814-wa00914064461429093224940.jpg

img-20250814-wa00817644702879529179267.jpg
img-20250814-wa00809204737487864393799.jpg
img-20250814-wa00852171872739238325061.jpg
img-20250814-wa00837886657622229768909.jpg
img-20250814-wa00877494332132013598558.jpg
img-20250814-wa00791918616199773051384.jpg
img-20250814-wa00829128603669265015018.jpg
img-20250814-wa00733322649106947510150.jpg
img-20250814-wa00783934462602325337857.jpg
img-20250814-wa00745113506387311017027.jpg
img-20250814-wa00717234160445119147692.jpg
img-20250814-wa0075527728099519141785.jpg
img-20250814-wa0077928597501728547235.jpg
img-20250814-wa00761619790984272097338.jpg
img-20250814-wa00725184468393701583497.jpg

Related Articles

Back to top button