छत्तीसगढ़तमनार

जर्जर सड़क एवम अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर होगी आर्थिक नाकेबंदी एवम पदयात्रा

तमनार – विधान सभा लेलूंगा तमनार के जर्जर सड़कों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी आगामी 5 अक्टूबर को वृहद आंदोलन करने वाली है जिसमें पद यात्रा एवं आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी बता दे की हुंकराडिपा से तमनार तक पदयात्रा एवं झिगोल से तमनार बरभाठा चौक तक पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस की सरकार को जर्जर सड़कों के लिए अवगत कराने का काम करेगी उक्त संबंध में आज मंडल भाजपा तमनार एवं मंडल भाजपा रोडोपाली के द्वारा तहसीलदार तमनार एवं थाना तमनार में ज्ञापन दिया गया । रायगढ़ जिले के सभी विकास खण्डों में सड़कों की स्थिति बहुत ही जर्जर बनी हुई है जिससे स्कूली बच्चों का आना जाना दूभर हो चुका है आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है हेवी वाहनों के लिए बाई पास सड़को के लिए भी मांग रखी गई है और साथ ही साथ स्थानीय बेरोजगार को कम्पनियो में रोजगार की भी मांग रखी गई है किसानों के भू अर्जन पर हो रहे तीस प्रतिशत कटौती भी बंद हो इस तरह चार मांगों को लेकर बृहद आंदोलन करने हेतु समस्त क्षेत्र वासियों को भी पदयात्रा एवम आर्थिक नाकेबंदी के लिए भारतीय जनता पार्टी आह्वान करती है

Related Articles

Back to top button