
तमनार भारत गांव का देश है जहां गांव में सुरक्षा व्यवस्था के एक महत्वपूर्ण कड़ी कोटवार को माना जाता है जो देर सबेर कहीं ना कहीं राजस्व के काम में ही सिमट गया है अभी शासन द्वारा पुनः सुरक्षा व्यवस्था द्वारा उन्हें पुनःसुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों से जोड़ा जा रहा है इसी संबंध में आज थाना तमनार में एक कोटवारों का सम्मेलन किया गया जिसमें एसडी ओ पी दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर द्वारा सभी कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि पूर्व की भांति अब आप लोग गांव में गांव की सुरक्षा एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे जिसमें गांव का जन्म मृत्यु से लेकर मुसाफिर नामा आदि कई कार्य करने होंगे आप लोगों का सहयोग कानून व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण कड़ी होगा पूर्व में जिस तरह से आप लोग काम कर रहे थे जो कालांतर में राजस्व विभाग तक ही सिमट कर रह गया था उसे पुनः थानों से जोड़कर आपको कार्य किया जाना है बता दे कि कोटवार थाना एवं गांव के बीच जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है कोटवार गांव में सुरक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भागीदार बनकर रहते हैं जिसे शासन द्वारा नियुक्त किए गए कोटवारों को पुनःथानों से जोड़कर उनकी पुरानी काम को एक नया अमलीजामा पहनाया जा रहा है जिससे गांव में सुरक्षा व्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी



