
दृष्टि बाधित दिव्यांगों का क्रिकेट मैच पहली बार रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित हुआ ।
दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला एवं दृष्टिबाधित विकास संघ के संयुक्त तत्वाधान में दृष्टि बाधित दिव्यांगों का अभ्यास सिलेक्शन मैच रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित हुआ ।
क्रिकेट एसोसिएशन रायगढ़ के सचिव श्री रामचंद्र शर्मा जी के द्वारा टॉस कराया गया नागेश ट्रॉफी क्रिकेट मैच के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी ।
मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सचिव श्री गोपाल अग्रवाल जी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा आयोजन होता रहना चाहिए और हमेशा हम सहयोग करने के लिए तत्पर हैं ।
टॉस नॉर्थ छत्तीसगढ़ की टीम ने जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया,
नॉर्थ छत्तीसगढ़ टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाएं । जिसके जवाब में रन चेस करने उतरी टीम साउथ छत्तीसगढ़ टीम ने 2 विकेट पर 137 रन ही बना पाए एवं 40 रनों से मैच हार गए। यह मैच नागेश ट्रॉफी हेतु 14 खिलाड़ियों का नाम चयन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया । नागेश ट्रॉफी का आयोजन 10 नवंबर को खड़गपुर पश्चिम बंगाल में किया जाएगा । मैच के उपरांत 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस मैच में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सचिव श्री गोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, श्रीमती वीणा चौथा, पवन अग्रवाल,
क्रिकेट एसोसिएशन रायगढ़ के सचिव रामचंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सुश्री ईशा सोनकर, दृष्टि बाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ के
महासचिव श्री राजेन्द्र कुमार बेहरा, संघ के कोषाध्यक्ष श्री शिवनंदन साहू, कार्यकारिणी सदस्य श्री ईश्वर साहू , दामोदर बेहरा एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, साथ ही