गोठान गोठान जाकर पोल खोल रहे भाजपा नेता


रायगढ़। भाजपा पूरे प्रदेश में 20 से 23 मई तक चलबो गौठान, खोलबो पोल अभियान चला रही है। जिसका उद्देश्य गौठानो की वास्तविक स्थिति को जनता के सामने लाना है। इसी के तहत धरमजयगढ़ विधानसभा में पूर्व कलेक्टर व भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भालुमार एवम अमलीडीही के गौठान पहुँच कर जायजा लिया जब उन्होंने देखा कि गौठन में गाय ही नहीं है, तब उन्होंने सवाल भी उठाया की गोठान में जब पशु नही है तो फिर गोठान निर्माण का क्या औचित्य है ये सेड चारा और पानी की व्यवस्था के लिए खर्च किसके लिए किए गए हैं, साथ ही कहा कि लाखों रुपए खर्च पर गांव गांव में गौठान बनाए गए हैं प्रत्येक महीना ₹10000 उस गौठान के सरकार पैसा जारी कर रही है,आखिर ये पैसा का खर्च कहां हो रहा है साथ ही यह भी बताया कि गोठान योजना भूपेश सरकार की सबसे बड़ी फेलियर योजना है जिसमे सिर्फ भ्रष्टाचार ही हो रहा है यह भूपेश सरकार का गौठान घोटाला है,और केवल अपने कार्यकर्ताओं के जेब में पैसा डालने काम करना। उक्त कार्यक्रम में शकील मो अरुण धर दिवान भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम राठिया राजेश पटेल मण्डल महामंत्री सहनु पैंकरा मण्डलअध्यक्ष राजू पंडा समय नाथ मांझी सरोज पंडा बालमुकुंद पंडा नन्दकिशोर डनसेना रितेश शर्मा शकील मोहहमद शशिभूषण ठाकुर भरत महंत के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

