चलबो गोठान खोलबो पोल भाजपा का महाअभियान गोठान योजना सिर्फ़ कागजो में — सुनिति राठिया

रायगढ़। भाजपा पूरे प्रदेश में 20 से 23 मई तक चलबो गौठान, खोलबो पोल अभियान चला रही है। जिसका उद्देश्य गौठानो की वास्तविक स्थिति को जनता के सामने लाना है। इसी के तहत लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनीति राठिया के नेतृत्व में ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौराडांठ,टुरटुरा, जमुना, लिबरा,बडगांव के गौठान पहुची जब उन्होंने देखा कि गौठन में गाय ही नहीं है, तब उन्होंने सवाल भी उठाया की ये सेड चारा और पानी की व्यवस्था के लिए खर्च किसके लिए किए गए हैं, साथ ही कहा कि लाखों रुपए खर्च पर गांव गांव में गौठान बनाए गए हैं प्रत्येक महीना ₹10000 उस गौठान के सरकार पैसा जारी कर रही है,आखिर ये पैसा का खर्च कहां हो रहा है। यह भूपेश सरकार का गौठान घोटाला है,और केवल अपने कार्यकर्ताओं के जेब में पैसा डालने काम करना। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया,
ललित यादव,शांता साय , सुरजभान भगत ,भरत भोय ,खेमसागर यादव, गिरधारी यादव,बाबुलाल पटेल, राजकुमार पैकरा, चितरंजन साहू, श्रीमती सिवती पैकरा सरपंच बसंतपुर, मनीराम कुजूर सरपंच पंचायत धौराडाड,अनादि यादव के साथ बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


