
विकास कार्य का राशि आहरण कर बंदरबांट कर रहे सरपंच सचिव
मामला खुरसलेंगा ग्राम पंचायत का
विकासखण्ड तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरसलेंगा का ताजा मामला सामने आ रहा है जहां विगत 2 वर्ष पूर्ण विकास कार्य के नाम पर 360000 का राशि आहरण करने के बावजूद आज पर्यंत कार्य का प्रारंभ नहीं होना निश्चित रूप से शासकीय राशि का दुरुपयोग दिख रहा है जी हां बता दें ग्राम पंचायत खुरसलेंगा के सरपंच सचिव द्वारा सीसी रोड निर्माण हेतु 360000 का राशि आहरण कर संपूर्ण राशि को बंदर बांट किया गया है और आज पर्यंत सीसी रोड का शुरू भी नहीं होना निश्चित रूप से कार्यों के प्रति उदासीनता एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग करना दिख रहा है वहीं सरपंच से बात करने पर आज बनाएंगे कल बनाएंगे कहा जाता है परंतु सचिव द्वारा कुछ और ही मामला सामने उजागर किया गया है सचिव का कहना है कि मुझे जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा कर राशि हरण किया गया है और सरपंच अपने मनमानी ढंग से राशि का दुरुपयोग किया है और आज तक उक्त कार्य को शुरू भी नहीं किया गया है ऐसे मामले में क्या धारा 40 अंतर्गत कोई कार्यवाही की जा सकती है यह अब सोचने वाली बात होगी पर क्या उक्त दो वर्षों में पंचायत अधिकारियों को इस मामले की जानकारी नही हुई है या फिर ये कहे कि आला अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है क्या आडिट में इसका उल्लेख नही हुआ होगा क्या अधिकारी इस पंचायत में विजिट नही करते आखिर क्यों दो वर्षों तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई है
