
भारतीय जनता पार्टी मंडल रोडोपाली लाभार्थी एंव कार्यकर्ता सम्मेलन शक्ति केंद्र- जरेकेला शक्तिकेन्द्र का लाभार्थी कार्याक्रम सलीहाभाटा में सम्पन हुआ जिसमे 9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर सरकार के योजना के बारे जनता तक पहुचने की चर्चा रखी गयी एंव संगठनात्मक चर्चा परिचर्चा कर आने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की संकल्प लिया गया। कार्यक्रम सर्व प्रथम मां भारती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना किये ततपश्चात स्वागत कार्यक्रम किया गया उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम मण्डल अध्यक्ष बंशी चौधरी ने केंद्र की योजनाओं के साथ राज्य सरकार की विफलता को बताया व आगामी चुनाव में कमल के फूल का सरकार बनाने की अपील किये जागेश सिदार ने भूपेश सरकार को कोसते हुए कहा कि जबसे भूपेश की सरकार बनी है राज्य में अराजकता भरस्टाचार बढ़ गया है तो वही सुषमा खलखो ने संगठन को मजबूत कर बूथ लेबल तक काम करने की बात कही पूर्व विधायक सुनीति राठिया ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान कर कहे कि आगामी चुनाव में राज्य की भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकना है और भरस्टाचार से मुक्त करना है सड़क विजली पानी की समस्या से राज्य को बचाना है तो कमल पर बटन दबाना है
इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनीति राठिया जी , रोहिणी बसंत राठिया जी, सुषमा खलखो जी, ,, मंडल अध्यक्ष बंसी चौधरी जी, यदलाल नायक जागेश सिदार हेमलाल साव जागेश्वर निषाद हेमसागर पैंकरा ज्योति पटेल और मंडल रोडोपाली के जारेकेला शक्तिकेन्द्र के ऊर्जावान कार्याकर्ता गण उपस्थित रहे।


