छत्तीसगढ़रायगढ़

पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के जिला इकाई रायगढ ने फहराया तिरंगा

पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के जिला इकाई रायगढ़ ने फहराया तिरंगा
रायगढ़। मैदानी स्तर पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे मीडियाकर्मियों के छत्तीसगढ़ में तेजी से उभर रहे नवगठित पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस तारतम्य में रायगढ़ जिले में भी संघ के पत्रकारों द्वारा बंजारी धाम में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
रायगढ़-घरघोड़ा राजमार्ग पर जिला मुख्यालय रायगढ़ से अठारह किमी दूर विश्वविख्यात मां बंजारी धाम, जो प्रकृति के हरे-भरे खूबसूरत वादियों के बीच ग्राम तराईमाल में स्थित है। यहाँ मां बंजारी देवी की कृपा से पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायगढ़ के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक, देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराकर 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। तराईमाल के गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में संगठन के प्रदेश संरक्षक रमेशकुमार बेहरा ने भारतमाता की विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया। अपने उदबोधन में देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है। हमारा संघ अनेक रचनात्मक कार्य करते हुए राष्ट्रवाद के लिए समर्पित है। हम सब एक हैं, जातिवाद और ऊँचनीच की भावना से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित के लिए अपना जीवन समर्पित करें।
स्वतंत्रता दिवस के इस महापर्व के अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष सुनीलकुमार बेहरा ने स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए शहीदों को नमन करते हुए देशवासियों को बधाई दी और इस संगठन से जुड़ने तथा संघ को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की अपील की।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक- रमेशकुमार बेहरा, प्रदेशसचिव- प्रताप नारायण बेहरा, जिलाध्यक्ष- पंचमसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष- सुनीलकुमार बेहरा, जिलामहासचिव- राजेशकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष- दीपककुमार मालाकार, ब्लाक अध्यक्ष- योगेशकुमार मालाकार, ब्लाक सचिव- अशोककुमार सारथी एवं सदस्यगण- प्रशांत कुमार गुप्ता, निरंजनकुमार गुप्ता सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए।
प्रथम वर्ष के इस ध्वजारोहण समारोह को सफल बनाने में सर्वश्री- पितरू मालाकार, पंचराम मालाकार, बेदराम मालाकार, रंगवल्लभ मालाकार, गोपाल मालाकार, चिरकुट मालाकार, तरुनीसेन मालाकार तथा श्याम मालाकार सहित अन्य गणमान्यजनों की महति भूमिका रही।

Back to top button