छत्तीसगढ़रायगढ़

बैडमिंटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किये गौरी श्री बेहरा ने

जिले की होनहार बेटीगौरी श्री बेहरा संभाग स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (8 जिले के फाइट) में Under – 19 Age कैटेगरी में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1st पोजीशन बनाकर विनर का खिताब अपने नाम कर रायगढ जिले का नाम रोशन किया। गौरीश्री ने इस उपलब्धि का क्रेडिट अपने पेरेंट्स, जिला कमेटी और कोच अकरम खान व सौरभ पंडा जी को दिया। 10 Aug. 2023, चक्रधर क्लब, रायगढ़ में खेले गए इस टूर्नामेंट में संभाग के बिलासपुर, शक्ति, मुंगेली, कोरबा एवम अन्य जिले से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। बता दे कि गौरी श्री बेहरा शुरू से ही खेल के क्षेत्र में रुचि रखते हुए और भी कई खिताब अपने नाम की हुई है खेल के प्रति इनके रुचि को देखते हुए इनके माता पिता का भी अहम भूमिका रहता है

Back to top button