
माँ बंजारी धाम तराईमाल में बाल उद्यान जीर्णोद्धार हेतु भूमिपूजन
तमनार / 1.3.2024 रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में 1 मार्च शुक्रवार को मां बंजारी धाम परिसर भारत मानचित्रयुक्त जलाशय के पास मैदान की माँ बंजारी बाल उद्यान जीर्णोद्धार हेतु नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर व प्लांट हेड एस एस राठी द्वारा विधि विधान से भूमिपूजन कर शुरुआत की गई। उन्होंने निर्माण कार्य कर्मचारियों को बेहतर गुणवत्त्ता के साथ निर्माण करने निर्देशित किए। उल्लेखनीय है कि माँ बंजारी धाम परिसर समिति द्वारा कलेक्टर रायगढ़ को आवेदन देकर जीर्णोद्धार की मांग की गई थी जिस पर कलेक्टर रायगढ़ ने नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड को सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सीएसआर मद से स्वीकृति प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि नवरात्र पर्व में हजारो आगंतुक भक्तजन बंजारी माई दर्शन के साथ सर्व देवी देवताओ के दर्शन, मनोकामना ज्योति कलश, भारत मानचित्रयुक्त जलाशय में हजारो रंगीन मछलिया,माँ बंजारी सरोवर,विशाल दीप गृह,अखण्ड यज्ञ शाला एवं सर्व देवी देवताओं के दर्शन करते है। बाल उद्यान का जीर्णोद्धार हो जाने से हर दिन हजारो पर्यटक श्रद्धालुभक्तगण आनन्द उठा पाएंगे।
भूमि पूजन अवसर पर मुख्य अतिथि एस एस राठी नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड डायरेक्टर व प्लांट हेड,आरोही अग्रवाल,मुकेश शर्मा,एमएल साहू,अभिजीत कुमार, अजय शंकर साहू,सीएसआर हेड आरके त्रिपाठी,एमके सतपथी,योगेश,सुखी,अरुण रोहित एवं माँ बंजारी धाम से घनश्याम मालाकार,पंचराम मालाकार,पितरु मालाकर,श्याम मालाकार अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।