छत्तीसगढ़रायगढ़

लैलूंगा में भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारंभ

लैलूंगा — सरस्वती कला मंदिर शांतिनगर लैलूँगा में भारतीय जनता पार्टी विकास खण्ड लैलूँगा का विधान सभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।उक्त कार्यक्रम भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुनीती सत्यानन्द राठीया जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ
इस अवसर पर भाजपा विधान सभा प्रत्यासी सुनीति सत्यानंद राठिया जी ने कहा जब भाजपा कि प्रदेश में सरकार बनेगी तब लैलूंगा के हर एक मंडल में अपना कार्यालय होगा. बता दें कि ये बीजेपी का कार्यालय है, आफिस नहीं. आफिस दस बजे खुलता है, लेकिन ये कार्यालय है, जो हर वक्त खुला रहेगा. ये संस्कार देता है, इसलिए संस्कारों को देने वाला कार्यालय है.दूसरी पार्टियां अपने सिद्धांतों पर नहीं चलती है, कम्यूनिस्ट पार्टी तक कांग्रेस से हाथ मिला लिये हैं. लेकिन हमने कभी समझौता नहीं किया। चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं करते है. हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. हमने सरकार ही नहीं संस्कृति भी बदली है. परिवारवाद से निकल कर साधारण से घर का शख्‍स प्रधानमंत्री बन सकता है. वोटबैंक की राजनीति से निकल कर रिपोर्ट कार्ड की राजनीति करते हैं. 2047 तक विकसित भारत के लिए हमें योगदान करना है. तथा विधान सभा लेलूँगा को विकास कि नयी उचाई तक ले जाएँगे । इस कार्यक्रम में समन्वय समिति के सदस्य, वर्तमान व पूर्व प्रदेश व जिला के पदाधिकारी व मोर्चा के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के जिला के संयोजक ,मण्डल के महामंत्री सभी शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक सभी मतदान केंद्र के अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकर्ता व वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रहीं ।

Back to top button