
लैलूंगा में विश्व आदिवासी दिवस मनाना हमारा सौभाग्य : पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया जी
लैलूंगा : भारत संस्कृति परमपराओं जाति और पंथ में विविधता वाला देश है आदिवासी आबादी के अधिकारो को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में विशेष योगदान और उपलब्धियों को स्वीकार करने के लिये हर साल 9 अगस्त को विश्वआदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसे (वल्ड ट्राइबल डे) के रूप में भी जाना जाता है यह दुनिया भर में आदिवासी समुदाय बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करने का एक आदर्श अवसर है इस विशेष दिन का उद्देश्य दुनिया भर में आदिवासी आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारो की रक्षा करना है इसी उद्देश्य से * लैलूंगा में विश्व आदिवासी रैली निकाल जिसमें पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया जी सम्मिलित हुए भाजपा के अन्य वरिष्ठ जन व गावँ के प्रमुख वरिष्ठों की उपस्तिथि में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । यह दिवस हम सब के लिए परम सौभाग्य की बात है ।



