
होली मनाने क्षेत्र में में पहुंचे जनपद अध्यक्ष जागेश सिदार
होली की चारों तरफ धूमधाम के बीच आज अपने चुनावी क्षेत्र में अपने समर्थक गण के पास पहुंचे जागेश सिदार, जिसमे लिबरा झरना समकेरा पहुंचे सभी से आशीर्वाद लेते हुए सभी को गुलाल लगाया, साथ ही अपने बीच अपने जनप्रतिनिधि को देख क्षेत्र वासी जोरदार स्वागत करते हुए, ढेरों शुभकामनायें और बधाई देते नज़र आये, महिला स्व सहायता समुह के महिलाएं ने कहा की हमने जनप्रतिनिधि नहीं भाई पाया है, हमारा भाई हमारे साथ रहेगा यही हमारा कामना है, साथ ही सिदार जी ने सम्बोधित करते हुए कहा की क्षेत्र के जनमानस के लिए सदैव सुख दुःख में तैयार रहूँगा क्षेत्र का विकास और क्षेत्र की खुशहाली के लिए समर्पित रहूँगा, यही कहते हुए सभी को होली शुभकामनायें प्रेषित की.. क्षेत्रवासियों ने अपने बीच अपने नेता को पाकर गदगद मन से होली का त्यौहार मनाया और शुभकामनाएं प्रेषित किए