
छत्तीसगढ़ शासन संचालक आयुष के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ सी एस गौराहा के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन तमनार विकास खण्ड के ग्राम बरकसपाली में हुआ मेला का


शुभारंभ ग्राम सरपंच श्री गोविन्द नारायण राठिया उपसरपंच श्री सेत कुमार यादव सचिव श्री समीर बेहरा शिक्षक श्री सुखदेव राठिया एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के उपस्थित में भगवान धन्वंतरि के पूजा से हुआ विभिन्न रोगों से ग्रसित कुल 342 रोगियों का रोग निदान कर उन्हें निशुल्क ओषधि दिया गया साथ ही साथ उन्हें ऋतु चर्या दिनचर्या की जानकारी देते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया इस शिविर में डॉ प्रेम नारायण राठिया डॉ मनोज दास डॉ नीतू देवांगन डॉ सोनल शुक्ला डा आस्था श्रीवास के साथ विभागीय कर्मचारी पद्मलोचन विजय करुणासागर बबीता धरम कार्तिक कमलेश ने अपना सहयोग दिया