छत्तीसगढ़तमनार

संकुल स्तरीय शिक्षक व पालकों का सम्मेलन हाई स्कूल देवगढ़ में हुआ संपन्न

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक बैठक देवगढ़ हाई स्कूल में हुआ संपन्न

तमनार: विकासखंड तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ के हाई स्कूल में पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें अतिथियों ने सम्मेलन में कहा कि मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन कार्यकम बहुत जरूरी है, साथ ही इसमें भाग लेना पालको को आवश्यक है ,क्योंकि इससे बच्चों के गतिविधियों के बारे में शिक्षक और पालकों को जानकारी मिलेगी, कौन सा बच्चा कितना कमजोर है,कितना होशियार है इसकी भी जानकारी होती है, साथ ही कहा कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होना बहुत जरूरी है, जिससे मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है,साथ ही देवगढ़ संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कुलों के शिक्षकों ने भी कई विषयों पर अपनी बातो को पालकों के समक्ष रखे कार्यक्रम में शिक्षकों के योगदान पर भी पालकों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों की अथक प्रयास एवं मेहनत के कारण ही आज देवगढ़ संकुल का रिजल्ट बहुत अच्छा है विगत वर्ष की 10वीं 12वीं की रिजल्ट पर भी प्रशंसा करते हुए बधाई देने लगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी स्कूलों के अध्यक्ष एवं शिक्षक गण व पालकों की काफी संख्या में उपस्थिति रही कार्यक्रम में हाई स्कूल प्रिंसिपल चतुर्भुज साहु संकुल समन्वयक गणेश चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम में प्रताप बेहरा शोभाराम बेहरा रामकृष्ण राठीया रतन चौहान विवेक राज राठीया विद्या निषाद ईश्वरी राठिया पंचायत सरपंच विजय सिदार उपसरपंच नीलकमल चौहान जनपद सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही

Back to top button