छत्तीसगढ़तमनाररायगढ़

सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी से संबद्ध BCCE कंप्यूटर ने किया प्रमाण पत्र वितरण

सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी से संबद्ध BCCE कंप्यूटर ने किया प्रमाण पत्र वितरण

विगत उन्नीस वर्षों से निर्विवाद संचालित
सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी से संबद्ध BCCE (ORBIT COMPUTER EDUCATION)कंप्यूटर सेंटर तमनार में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान द्वारा कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर चुके सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

संस्थान के संचालक ने बताया कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में BCC सेंटर लगातार प्रयासरत है और हमारा संस्थान विगत उन्नीस वर्षों से निर्विवाद संचालित हो रहा है इस दौरान कई सफल छात्रों को विभिन्न विभागों में बतौर शासकीय नौकरी में भी सफलता अर्जित किए है एवं कई छात्र स्वरोजगार कर अपना जीवन यापन कर रहे है

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और संस्थान द्वारा दी गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की। अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में उन्नति के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

Related Articles

Back to top button