
पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर, Pt. HPS गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल तमनार में स्वच्छता, सेवा और त्याग के मूर्ति बापूजी को याद कर आज 1अक्टूबर 2023 रविवार को सादर स्वच्छांजली दी गई। शासन के निर्देश एवं वि.खं. शिक्षा अधिकारी के आदेश के परिपालन में इस अवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्थानीय जनों ने स्व स्फूर्त होकर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी सराहनीय भूमिका अदा की। बता दु की कि विद्या मंदिर प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम रखकर स्वच्छ-भारत के निर्माण में भावी पीढी को तैयार करता आ रहा है और साथ ही साथ विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के लिए हर सम्भव विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भी शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी इस विद्यालय से प्रत्येक वर्ष हर क्षेत्र में विद्यार्थियों का नाम चयन होना निश्चित ही गुणी शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है आइए “हम सब मिलकर एक कदम स्वच्छता की ओर” बढ़ें, और गौरवशाली भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।


