
एनटीपीसी लारा मे दिनांक 17 मई को बालिक सशक्तिकरण अभियान 2025 का शुभारंभ तरंग सभागार में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि अनिल कुमार कार्यकारी निदेशक एवं अनुराधा शर्मा अध्यक्ष प्रेरीता महिला समिति एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। बालिका सशक्तिकरण अभियान एनटीपीसी का एक CSR पहल है जिसमें एनटीपीसी प्रोजेक्ट के आस पास शासकीय स्कूलों में पढ़रहे 10 से 11 साल की बालिकाओं का व्यक्तित्व विकास के लिए 1 माह की आवासीय ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसमें बालिकाओं को स्कूल पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नृत्य, संगीत, योगासन, अभिनय, कंप्यूटर आदि सिखाया जाएगा। एनटीपीसी लारा में यह कार्यक्रम लगातार 4 वर्षों से किया जा रहा है।