Uncategorizedछत्तीसगढ़तमनार

सामारुमा में पालक शिक्षक सम्मेलन हुआ संपन्न

विकासखंड तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत समरूमा के हाई स्कूल में पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें अतिथियों ने सम्मेलन में कहा कि मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन कार्यकम बहुत जरूरी है, साथ ही इसमें भाग लेना पालको को आवश्यक है ,क्योंकि इससे बच्चों के गतिविधियों के बारे में शिक्षक और पालकों को जानकारी मिलेगी, कौन सा बच्चा कितना कमजोर है,कितना होशियार है इसकी भी जानकारी होती है, साथ ही कहा कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होना बहुत जरूरी है, जिससे मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है,साथ ही सामारुमा संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कुलों के शिक्षकों ने भी कई विषयों पर अपनी बातो को पालकों के समक्ष रखे वहीं स्केनिया कम्पनी ने बच्चो को कापी pen देकर सम्मानित भी किया

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय एवम् माध्यमिक विद्यालय पड़कीपहरी,झिंगोल,पूंजीपथरा एवम् सामारुमा के भरी संख्या में पलकगण उपस्थित हुए,जिसमे मुख्य अतिथि उपसरपंच द्वारिका सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि सरपंच गंगा प्रसाद धोबा,विजय अग्रवाल,स्कैनिया स्टील से सुनील अग्रवाल,संजीव साहू,आमघाट सरपंच प्रेमसागर राठिया,पूर्व सरपंच जतीराम राठिया,गुलामन चौहान,प्रेमदास,सकुंतला यादव,प्राचार्य तिर्की सर,प्रधान पाठक सरोजनी यादव,प्रधान पाठक जयंती पटेल,सभी स्कूल शिक्षक

गण सामिल हुए।

Related Articles

Back to top button